दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

CM योगी के कार्यक्रम की तैयारियों में कराई जा रही बाल मजूदरी - political story

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रविवार को घंटाघर रामलीला मैदान में प्रस्तावित चुनावी जनसभा की तैयारियों में बाल मजदूरी कराई जा रही है. छोटी उम्र के बच्चों से पार्टी का झंडा और अन्य सामान को ढुलवाया जा रहा है.

योगी के कार्यक्रम के लिए कराई जा रही मजदूरी

By

Published : Mar 30, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक तरफ जहां मोदी सरकार बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए कई योजना चला रही है. तो वहीं इसके ठीक उलट भाजपा महानगर के कार्यक्रम में बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही है. ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद से है.

योगी के कार्यक्रम के लिए कराई जा रही मजदूरी

बच्चों से ढुलवाया जा रहा सामान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रविवार को घंटाघर रामलीला मैदान में प्रस्तावित चुनावी जनसभा की तैयारियों में बाल मजदूरी कराई जा रही है. छोटी उम्र के बच्चों से पार्टी का झंडा और अन्य सामान को ढुलवाया जा रहा है.

जानबूझकर उड़ाई नियम की धज्जी
बता दें कि जिले में श्रम विभाग द्वारा बाल मजदूरी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन इसके बावजूद योगी आदित्यनाथ की रविवार को प्रस्तावित चुनावी जनसभा में बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रहे हैं. वीडियो में आप स्पष्ट देख सकते हैं कि किस तरह बच्चे पार्टी का झंडा ढो रहे हैं. सभास्थल पर पार्टी के सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे इसके बावजूद ठेकेदार छोटे बच्चों से बाल मजदूरी करा रहे हैं.

इस संबंध में जब भाजपा के पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है. अगर ठेकेदार द्वारा बाल मजदूरी कराई जा रही है तो सम्बन्धित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 30, 2019, 10:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details