नई दिल्ली/गाजियाबाद:भीम आर्मी की स्थापना 2015 को चंद्रशेखर आजाद और विनय रतन सिंह ने की थी, जिसका आज स्थापना दिवस है. इसी को लेकर आज आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मुरादनगर होते हुए सहारनपुर जा रहे हैं. भीम आर्मी के स्थापना दिवस पर ईटीवी भारत ने चंद्रशेखर आजाद से खास बातचीत की.
चंद्रशेखर आजाद करेंगे सहारनपुर मंडल कार्यालय का उद्घाटन 25 जुलाई को जाएंगाे मध्यप्रदेश
ईटीवी भारत को भीम आर्मी के स्थापना दिवस पर चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि वह आज सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर मंडल कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए सहारनपुर जा रहे हैं. इसके साथ ही 25 जुलाई को बहुजनों पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वह मध्यप्रदेश जाएंगे.
रक्तदान शिविर का करेंगे उद्घाटन
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि आज के दिन जहां से भीम आर्मी का जन्म हुआ, हम वही सहारनपुर जा रहे हैं. इसीलिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आज सहारनपुर में शामली, मुजफ्फरनगर मंडल कार्यालय का उद्घाटन का कार्यक्रम है. उसी में शामिल होने के लिए वह सहारनपुर जा रहे हैं. जिसमें रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा गया है, जिसमें वह शिविर का भी उद्घाटन करेंगे.
चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि दलितों पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वह 25 जुलाई को मध्यप्रदेश के गुना जाने का भी ऐलान कर चुके हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि जहां-जहां बहुजनों पर अत्याचार होंगे, वहां पर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी संघर्ष करती हुई दिखाई देगी.