नई दिल्ली/गाजियाबाद : एक बाइक पर चार लोग. इसके बाद पांचवें ने लिफ्ट मांग ली, जिसे चारों ने अपनी गोद में ले लिया. सुनकर हैरानी होगी, लेकिन सच यही है. गाजियाबाद में एक बाइक पर पांच युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. कोई हादसा भी हो सकता था, क्योंकि बाइक काफी तेज रफ्तार में चलाई गई है. पुलिस के पास वीडियो पहुंचा, जिसके बाद अलग-अलग सेक्शन में 12 हजार रुपये का चालान किया गया है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर का है, जहां पर कुछ युवकों ने ऐप के लिए वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. बाइक पर जो रजिस्टर्ड नंबर था वह यूपी 14 था. जो गाजियाबाद का रजिस्ट्रेशन होता है. वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई तो बाइक सुनील नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई. इसके बाद चालान किया गया है. कुल 12 हजार रुपये का चालान किया गया है.