दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वायरल हुआ वीडियो तो कट गया 12 हजार का चालान - 12 हजार का चालान

गाजियाबाद में कुछ युवकों को ऐप के लिए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया, क्योंकि बाइक काफी तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी. वीडियो पुलिस के पास पहुंची तो 12 हजार का चालान काट दिया.

video viral
video viral

By

Published : Oct 16, 2021, 2:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : एक बाइक पर चार लोग. इसके बाद पांचवें ने लिफ्ट मांग ली, जिसे चारों ने अपनी गोद में ले लिया. सुनकर हैरानी होगी, लेकिन सच यही है. गाजियाबाद में एक बाइक पर पांच युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. कोई हादसा भी हो सकता था, क्योंकि बाइक काफी तेज रफ्तार में चलाई गई है. पुलिस के पास वीडियो पहुंचा, जिसके बाद अलग-अलग सेक्शन में 12 हजार रुपये का चालान किया गया है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

मामला गाजियाबाद के विजयनगर का है, जहां पर कुछ युवकों ने ऐप के लिए वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. बाइक पर जो रजिस्टर्ड नंबर था वह यूपी 14 था. जो गाजियाबाद का रजिस्ट्रेशन होता है. वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई तो बाइक सुनील नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई. इसके बाद चालान किया गया है. कुल 12 हजार रुपये का चालान किया गया है.

वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: इससे पहले आपने नहीं देखी होगी जंगल के 'राजा' की ऐसी हरकत

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चार युवक एक बाइक पर जा रहे हैं और पांचवा लिफ्ट मांगता है. पांचों युवक उसे अपनी गोद में ले लेते हैं और फिर बाइक आगे चली जाती है. इससे हादसा भी हो सकता था और इन युवकों को चोट भी लग सकती थी.

आमतौर पर टिक टॉक जैसे App लिए तरह के वीडियो लोग एंजॉयमेंट करने के लिए बनाते हैं, लेकिन यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इससे पहले भी पुलिस इस तरह के वीडियो पर कार्रवाई करती आई है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जागरूकता के बावजूद लोगों में लापरवाही देखी जाती है. बाइक पर बैठे हुए पांचों युवकों ने मास्क तक नहीं लगाया हुआ है, सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है. ऐसे में सवाल यही है कि सिर्फ मनोरंजन के लिए क्यों मौत को दावत देने वाले इस तरह के वीडियो बनाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details