नई दिल्ली/गाजियाबाद: CBSE बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुके हैं और ये छात्र-छात्राओं के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण वक्त है. गाजियाबाद में ईटीवी भारत ने इस बार बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले छात्र-छात्राओं से बात की. छात्रों ने अपनी-अपनी राय रखी.
'नहीं लेना है स्ट्रेस'
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि एग्जाम के वक्त स्ट्रेस बिल्कुल नहीं लेना है. हमें अपने ऊपर कॉन्फिडेंस है. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कहा कि वो पढ़ाई में बैलेंस बनाकर फोकस कर रहे हैं और बिल्कुल भी टेंशन नहीं ले रहे हैं. पूरे साल जो कुछ किया/पढ़ा. उसको रिवाइज कर रहे हैं. कुछ वक्त के लिए दिमागी रेस्ट भी कर रहे हैं. बच्चों ने कहा कि 8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है.