दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोनी: जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले बढ़े, विधायक ने CM को लिखा पत्र - अवैध निर्माण लोनी

लोनी में भू-माफिया लगातार जमीन पर कब्जा करके सरकार और आम लोगों को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. इस बारे में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कड़े एक्शन की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि लोनी में लगातार अवैध रूप से भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं. विधायक के आग्रह पर प्रशासन ने एक कमेटी का भी गठन किया है.

Cases of illegal possession of land increased in Loni
नंदकिशोर गुर्जर भू-माफिया लोनी अवैध निर्माण लोनी जमीन पर अवैध कब्जा लोनी

By

Published : Sep 27, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में लोनी इलाका भू-माफियाओं का गढ़ बन चुका है. हाल फिलहाल में भी यहां करीब 1,000 करोड़ रुपये की भूमि पर अवैध कब्जा हुआ है. ये आरोप गाजियाबाद के लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लगाया है.

'नगर पालिका और वन विभाग की जमीन पर हुआ अवैध कब्जा'


विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा पत्र

लोनी में भू-माफिया लगातार जमीन पर कब्जा करके सरकार और आम लोगों को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. इस बारे में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कड़े एक्शन की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि लोनी में लगातार अवैध रूप से भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं. विधायक के आग्रह पर प्रशासन ने एक कमेटी का भी गठन किया है. जो जल्द ही भू-माफियाओं पर शिकंजा कसेगी. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-NCR और पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध कब्जा लोनी इलाके में हुआ है.



'भू-माफियाओं को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा'

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सबसे ज्यादा नगर पालिका और वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा हुआ है. हाल ही में एक बड़े भू माफिया पर शिकंजा कसा गया. समय-समय पर कार्रवाई भी हो रही है. लेकिन उसके बावजूद भू-माफिया साजिश करके लोनी में 90 के दशक जैसी स्थिति पैदा करना चाहता है. जिसे कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. भ्रष्टाचार पर पूरा लगाम लगाने की पहले से ही कोशिश की जा रही है. जनता दरबार में सबसे ज्यादा शिकायतें भूमि कब्जे की आई हैं. इसको गंभीरता से लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details