नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में मीडिया कर्मियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फेसबुक पर ये आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया. आपत्तिजनक टिप्पणी को सोशल पोस्ट के ज़रिए, साजिश के तहत वायरल भी किया जा रहा था. जिसके बाद साहिबाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज माहौल बिगाड़ने की थी साजिश
आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के बारे में पता चला है कि उन्होंने माहौल बिगाड़ने के लिए साजिश के तहत आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट वायरल करने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते जल्दी मामला पकड़ में आ गया और मुकदमा दर्ज कर आपत्तिजनक टिप्पणी को सोशल मीडिया पर फैलने से रोका गया.
पुलिस ने उठाया ठोस कदम
अच्छी बात यह है कि पुलिस ने खुद ही मामले का संज्ञान लिया. इसका मतलब यह भी है कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है और जैसे ही ऐसी पोस्ट संज्ञान में आती है, पुलिस कार्रवाई के लिए तत्पर नजर आती है. यानी कि सोशल मीडिया पर जहर फैलाने वाले इस बात को पूरी तरह से समझ लें कि उनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. साहिबाबाद के क्षेत्राधिकारी राकेश मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.