नई दिल्ली /गाजियाबाद:डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वीडियो सामने आने के बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती लगातार ट्रोल हो रहे थे. महिला आयोग ने भी इस मामले में आपत्ति जाहिर की थी. पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं.
गाजियाबाद के SP देहात ने बताया, यती नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लगातार कार्रवाई की मांग हो रही थी. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस मामले पर सामने आकर सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया. हालांकि वीडियो में काफी कुछ साफ था, जिसके बाद सभी लोग जमकर उनकी आलोचना सोशल मीडिया पर कर रहे थे. इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले यति नरसिंहानंद सरस्वती तब सुर्खियों में आए थे, जब डासना देवी मंदिर में घुसे एक बच्चे की जमकर पिटाई की गई थी. इसके बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा था कि बच्चा मंदिर में गलत मंशा से दाखिल हुआ था.