दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिलाओं पर की थी टिप्पणी - Case registered against Yeti Narasimhanand Saraswati in Mussoorie police station

विवादों में रहने वाले महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज की गई है.

यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादों से पुराना नाता है
यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादों से पुराना नाता है

By

Published : Aug 31, 2021, 5:41 PM IST

नई दिल्ली /गाजियाबाद:डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वीडियो सामने आने के बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती लगातार ट्रोल हो रहे थे. महिला आयोग ने भी इस मामले में आपत्ति जाहिर की थी. पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं.

गाजियाबाद के SP देहात ने बताया, यती नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लगातार कार्रवाई की मांग हो रही थी. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस मामले पर सामने आकर सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया. हालांकि वीडियो में काफी कुछ साफ था, जिसके बाद सभी लोग जमकर उनकी आलोचना सोशल मीडिया पर कर रहे थे. इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले यति नरसिंहानंद सरस्वती तब सुर्खियों में आए थे, जब डासना देवी मंदिर में घुसे एक बच्चे की जमकर पिटाई की गई थी. इसके बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा था कि बच्चा मंदिर में गलत मंशा से दाखिल हुआ था.

यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादों से पुराना नाता है

हाल ही में डासना देवी मंदिर में एक पुजारी पर हमला किया गया था, जिसमें यती नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा था कि असल में उनकी हत्या की साजिश हो रही है. इसी मंदिर में पूर्व में दो युवकों को भी पकड़ा गया था, जिन पर कई तरह के संगीन आरोप मंदिर प्रशासन की तरफ से लगाए गए थे और मुकदमा भी दर्ज हुआ था. यती नरसिंहानंद सरस्वती ने दावा किया था कि मंदिर में घुसे दोनों युवक गलत मंशा से आए थे. यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादों से पुराना नाता है. हाल ही में डासना देवी मंदिर में साधु पर हुए जानलेवा हमले के बाद भी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी.

इसे भी पढ़ें:डासना देवी मंदिर : कभी मां कुंती के साथ रहे थे पांडव, जानें मंदिर का इतिहास

इसे भी पढ़ें:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यति नरसिंहानंद से पूछताछ, मिली महत्वपूर्ण जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details