दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: DPS रेलवे फाटक के पास कार में लगी आग, लोगों ने बचाई चालक की जान

शुक्रवार को कवि नगर के डीपीएस रेलवे फाटक के पास लोग ट्रेन के जाने का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान एक गाड़ी में देखते ही देखते आग लग गई. गाड़ी मालिक को मौके पर लोगों ने बाहर निकाला और रेत डालकर आग को बूझाया गया.

car fire near dps railway gate in kavi nagar ghaziabad
डीपीएस रेलवे फाटक के पास कार में लगी आग

By

Published : Jan 24, 2020, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कवि नगर रेलवे के के डीपीएस रेलवे फाटक के पास हर रोज की तरह शुक्रवार को भी गाड़ियां ट्रेन निकलने का इंतजार कर रहे थे. फाटक बंद था. उसी दौरान एक गाड़ी से धुंआ निकला फिर देखते ही देखते आग लग गई. जिसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोगों की सूझबूझ से ड्राइवर की जान बच गई.

डीपीएस रेलवे फाटक के पास कार में लगी आग

ड्राइवर की लोगों ने बचाई जान
कवि नगर इलाके के रहने वाले बुजुर्ग इस गाड़ी को चला रहे थे और वे बंद फाटक पर रुके हुए थे. इस दौरान जैसे ही गाड़ी में से धुआं निकलने लगा, लोगों ने उन्हें सूचना दी और गाड़ी के बाहर निकाला. जिससे एक अनहोनी टल गई और समय रहते ही बुजुर्ग की जान बचाई गई.

रेत डालकर बुझाई आग
मौके पर कई लोग इकठ्ठा हो गए और सभी ने पास में पड़ी हुई रेत को गाड़ी के बोनट पर डाला जिससे गाड़ी के अगले हिस्से में लग रही आग बुझ गई. लोगों की इस सूझबूझ की तारीफ हर कोई कर रहा हैं.

फाटक पर लगा जाम
घटना के बाद एक तरफ जहां अफरा-तफरी मच गयी, वहीं फाटक पर जाम लग गया. फाटक खुलने के बाद भी काफी देर तक गाड़ियां फंसी रहीं, लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से हालात सामान्य हो हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details