नई दिल्ली/गाजियाबाद :योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे, जहां पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि हर हाल में दिसंबर 2021 समाप्ति से पूर्व समस्त विभाग के अधिकारी अपने-अपने विकास कार्यक्रमों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं. जिन विभागों के निर्माणाधीन कार्य धनाभाव के कारण बाधित हैं, सम्बन्धित विभाग शासन से धनराशि प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी से पत्र भिजवाएं.
अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिसंबर के खत्म होने से पहले अपने-अपने विकास कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाकर वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व सभी कार्यक्रमों को पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. विकास की सबसे पहली सीढ़ी सड़क और बिजली से शुरू होती है. संबंधित अधिकारी इस क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण, मजबूती एवं गड्ढा मुक्ति पर विशेष ध्यान दें. आमजन की बिजली संबंधी कोई भी समस्या को प्राथमिकता पर सुनकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाए.
ये भी पढ़ें-मायावती ने साधा निशाना, कहा- बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन से भाजपा की नींद उड़ी, खिसक रहा जनाधार
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि बिना मीटर लगे फर्जी बिजली बिल के संबंध में आम जनता के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा FIR दर्ज कराई जा रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के SI को वैधानिक तौर पर निस्तारित करने के निर्देश दिए. स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की मासिक बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को निस्तारित कराएं. जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि विशेष कैंप लगाकर राशन कार्ड सत्यापन की कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके.
ये भी पढ़ें-'संकीर्ण मानसिकता' वाले लोगों को सत्ता में नहीं चुना जाना चाहिए : नड्डा