नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास लोकनायक एक्सप्रेस ट्रेन से टक्कर लगने की वजह से एक सांड की मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि सांड उछल कर दूसरे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. इस हादसे की वजह से दूसरा रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया.
गाजियाबाद: ट्रेन की टक्कर से सांड की मौत, बड़ा हादसा टला - Bull killed by train collision
लोकनायक एक्सप्रेस ट्रेन से टक्कर लगने की वजह से एक सांड की मौत हो गयी. हादसे के बाद काफी देर तक दूसरा रेलवे ट्रेक बाधित रहा.
सांड की मौत etv bharat
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रेक पर मृत पड़े सांड को हटाया. जिसके बाद ट्रैक को दोबारा खोलने का सिग्नल दिया गया.
जिस वक्त सांड को ट्रेन से टक्कर लगी उस समय अगर कोई ट्रेन आ जाती तो यह घटना बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी. इस हादसे में सांड की मौत हो गई.