दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छत पर सोने के विवाद में गई युवक की जान, हत्या या हादसा? - ETV bharat

गर्मी के मौसम में लोग छतों पर सोना काफी पसंद करते हैं. एक युवक को छत पर सोने की इच्छा के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

छत पर सोने के विवाद में गई युवक की जान

By

Published : Apr 14, 2019, 11:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में रात में छत पर सोने के विवाद के चलते एक युवक की जान चली गई.

तापमान बढ़ने के बाद गर्मियों के दिनों में अक्सर लोग खुले में छत पर सोना पसंद करते हैं. बीती देर रात बच्चा सिंह नाम का युवक भी छत पर सोने के लिए गया था, लेकिन पड़ोस का रहने वाला युवक भी छत पर सोने के लिए आ गया.

छत पर सोने के विवाद में गई युवक की जान

इस दौरान छत पर सोने को लेकर कुछ विवाद हो गया और दोनों युवक आपस में लड़ने लगे. दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई. इसी लड़ाई में बच्चा सिंह छत से नीचे गिर गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है. सीओ राकेश मिश्रा का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details