नई दिल्ली: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. जन्मदिन को लेकर बीजेपी की गाजियाबाद इकाई ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गाजियाबद में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की जानकारी नेहरू नगर के बीजेपी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान दी गई.
14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह
प्रेस वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी और सेवा सप्ताह कार्यक्रम के महानगर संयोजक डॉ रमेश चंद्र तोमर ने जानकारी दी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा. इस दौरान अस्पतालों में मरीजों को फल विरतण, सरकारी स्कूलों के छात्रों को पुस्तक वितरण और मेडिकल कैंप लगाया जायेगा.