दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बीजेपी के ये विधायक खरीदेंगे जम्मू-कश्मीर में जमीन, जमा किया बयाना - जमीन

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद गाजियाबद के लोनी से बीजेपी विधायक ने कश्मीर में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए इन्होंने बयाना भी दे दिया है.

कश्मीर में जमीन etv bharat

By

Published : Aug 9, 2019, 2:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हमेशा से अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर इस बार किसी खास कारण से चर्चा में है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कश्मीर में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने पुराने कश्मीरी मित्र रफीक बालोट गुर्जर को प्रसिद्ध श्रीनगर के डल झील के पास जमीन खरीदने के लिए बयाना भी दे दिया है.

'भारत में एक नए युग की शुरुआत'
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि जम्मू-कश्मीर भारत माता का मुकुट मणि है. इसलिए वहां मां भारती की सेवा के लिए जमीन का होना गौरव की बात है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले से देश में एक नए युग की शुरुआत हुई है.

'मैंने कश्मीर में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कश्मीर में अपने कुछ जाने वाले लोगों से इस बारे में बात भी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम ऐतिहासिक है और हमारे शहीद जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.'

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर जब विधायक से बात करने की कोशिश की गई तो उनके प्रतिनिधि ने बताया कि विधायक अभी किसी जरूरी काम से जिले से बाहर हैं. उनके आने के बाद ही इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details