दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली वालों के लिए रोक देंगे सब्जी-दूध और पानी की सप्लाई- नंदकिशोर गुर्जर - milk supply stop

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली सरकार को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार अस्पतालों से संबंधित अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो दिल्ली में दूध, पानी, सब्जी की सप्लाई रोक दी जाएगी.

bjp mla nandkishore gurjar warning cm kejriwal
विधायक नंदकिशोर गुर्जर

By

Published : Jun 8, 2020, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी है. विधायक ने कहा है कि अगर दिल्ली सरकार ने अस्पतालों से संबंधित अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो दिल्ली में दूध, पानी और सब्जी की सप्लाई रोक दी जाएगी.

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम केजरीवाल को दी चेतावनी

बता दें कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज होगा. इस फैसले के बाद लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर काफी नाराज हैं. उन्होंने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

विधायक ने सीएम को लिखा था पत्र

पत्र में उन्होंने कहा था कि ये फैसला संविधान के खिलाफ है. पत्र का कोई जवाब दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं आया है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बयान जारी करके कहा है कि फैसला वापस नहीं लिया गया, तो यूपी से दिल्ली में जाने वाली सब्जी, दूध और पानी की सप्लाई बाधित कर देंगे.

पहले भी देते रहे विवादित बयान

विधायक नंदकिशोर गुर्जर पहले भी कई तरह के बयान को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. उनमें से कुछ बयान विवादित भी हो चुके हैं. इस बार भी उन्होंने दूध, पानी और सप्लाई रोकने की बात कह कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details