नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी बॉर्डर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करके उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. इसको लेकर वह मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखने जा रहे हैं. आरोप है कि थाने से ही एक चोर को चोरी की मोटर साइकिल उपलब्ध कराई गई. जिस पर बैठकर वह चोरी की वारदात अंजाम दे रहा है. हालांकि मामले में पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.
मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का है. जहां पर अनामिका नाम की महिला का कहना है कि 3 तारीख को उनके घर में चोरी हो गई थी. लेकिन चोर नहीं पकड़ा गया. पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की. इसके बाद वह चक्कर काटती रही. हाल ही में पुलिस ने कुछ बरामदगी की और चोर को पकड़ा, लेकिन उसे थाने से ही छोड़ दिया गया. इसके बाद महिला ने विधायक का दरवाजा खटखटाया.
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपराधी को संरक्षण देने का लगाया आरोप, थाना सस्पेंड करने की मांग विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आश्वस्त किया कि वह खुद मामले की जांच करेंगे. विधायक ने जांच के बाद कहा कि यह मामला बेहद संगीन है. इसमें लोनी बॉर्डर थाने की पुलिस इंवॉल्व है. उन्होंने लोनी बॉर्डर थाने की पुलिस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगा दिए.
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपराधी को संरक्षण देने का लगाया आरोप, थाना सस्पेंड करने की मांग नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कई बार पुलिस प्रयास करती है, लेकिन माल बरामद नहीं होता. मगर लोनी बॉर्डर पुलिस ने जो किया है, वह सुनकर मैं स्तब्ध हो गया हूं. ऐसा हमने फिल्मों में देखा था कि पुलिस के संरक्षण में ही सभी काम होते हैं. ऐसा ही लोनी बॉर्डर थाना पुलिस कर रही है. इस मामले की शिकायत में मुख्यमंत्री से करने जा रहा हूं.
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपराधी को संरक्षण देने का लगाया आरोप, थाना सस्पेंड करने की मांग इसे भी पढ़ेंःगुजरात पोर्ट के पास 450 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी बॉर्डर पुलिस ने चोर पकड़ा और उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस की नीयत पर भी सवाल उठ रहा है. नंदकिशोर गुर्जर ने मांग की है कि पूरा थाना सस्पेंड किया जाना चाहिए. अगर पुलिस वाले इस मामले में गिरफ्तार नहीं होते हैं तो हम कठोर कार्रवाई करवाएंगे. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि पुलिस ने ही चोर को चोरी की मोटर साइकिल उपलब्ध करा रखी है. इसका मतलब साफ है कि पुलिस ने ही चोरों को संरक्षण दिया है.