नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने चिरौरी में किसान आसान किश्त योजना और किसान विद्युत मेला का उद्घटान किया. साथ ही सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले नलकूपों को निर्बाध 10 घंटे विद्युत आपूर्ति करने वाले नव नवनिर्मित विद्युत फीडर का भी फीता काटकर उद्घटान किया.
BJP विधायक ने किसान आसान किश्त योजना का किया उद्घाटन
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने किसान आसान किश्त योजना और किसान विद्युत मेले का उद्घाटन किया.
'फसलों की सिंचाई में होगी आसानी'
विधायक ने उपस्थित किसान आसान किश्त योजना की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को निजी नलकूपों से फसलों की सिंचाई करने में बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा. किसानों को निजी नलकूप चलाने के लिए 10 घंटे आपूर्ति हर हाल में दी जाएगी. जल्द अन्य फीडर भी बिजली विभाग के सुपुर्द कर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.
निजी नलकूपों को दी जाने वाली आपूर्ति में कटौती नहीं की जाएगी, अगर निर्धारित समय से पहले कटौती हो जाती है तो दूसरे दिन औसत लगाकर अधिक आपूर्ति दी जाएगी.लोनी विधायक ने कहा योजना का लाभ लेने वाले किसानों के बकाये पर ब्याज माफ किया जाएगा, किसानों को छह आसान किश्त में बकाया भुगतान करना होगा.