दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : जीत के जश्न में डूबे भाजपा नेता और कार्यकर्ता, भूल गए कोरोना प्रोटोकॉल - गाजियाबाद

गाजियाबाद में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Ghaziabad Block Pramukh Chunav) की चारों सीटों पर BJP ने जीत हासिल कर ली है. इसी का जश्न शनिवार को मनाया गया, लेकिन बीजेपी नेता और कार्यकर्ता ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने की खुशी में जश्न कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) भूल गए.

BJP leaders and workers forgot corona protocol in Ghaziabad, celebrated in the joy of winning the block chief election
भाजपा नेता और कार्यकर्ता

By

Published : Jul 10, 2021, 8:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Ghaziabad Block Pramukh Chunav) के दौरान चारों सीटों पर BJP ने जीत हासिल कर ली है. इसके बाद जमकर जश्न मनाया गया, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. लोनी इलाके से BJP के जश्न का जो वीडियो सामने आया है, वह आपको हैरान कर देगा.

बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं के अलावा स्थानीय विधायक भी जीत के जश्न में इतना डूब गए कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का ख्याल नहीं रखा. यहां तक कि विधायक समेत तमाम कार्यकर्ताओं में से ज्यादातर ने मास्क तक नहीं पहना था. वहीं मुरादनगर में भी जीत के बाद का वीडियो सामने आया, जिसमें बीजेपी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था.

जीत के जश्न में डूबे भाजपा नेता और कार्यकर्ता
लोनी और मुरादनगर दोनों जगह पर हुए मुकाबले के बाद दोनों पक्षों के लोग रोड पर आ गए थे, जिन पर पुलिस ने काबू किया. शनिवार को वीकेंड लॉकडाउन होने के बावजूद भीड़ काफी बढ़ गई थी, जिसके लिए पुलिस की चुनौती बढ़ गई थी, लेकिन पुलिस ने स्थिति पर पूरी तरह से काबू कर लिया. जीत के जश्न में डूबे हुए लोनी इलाके के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जनता ने ग्रामीण इलाकों में भी बीजेपी पर विश्वास किया है, जिसके चलते यह जीत हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद : शाहनवाज हुसैन की मौजूदगी में अनुज मित्तल ने थामा BJP का दामन


आपको बता दें कि 4 में से 2 सीटों भोजपुर और रजापुर पर कल ही फैसला आ गया था, जिसमें BJP के कैंडिडेट निर्विरोध जीत गए थे. राजापुर ब्लॉक से BJP की महिला प्रत्याशी मीनू चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं, जबकि भोजपुर ब्लॉक से BJP की प्रत्याशी सुचिता को निर्विरोध चुन लिया गया था.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस बसपा-सपा मुस्लिम समाज को धोखा देने वाली सबसे बड़ी पार्टी: शाहनवाज हुसैन

शनिवार को लोनी और मुरादनगर ब्लॉक पर चुनाव हुआ था, जिसमें लोनी से बीजेपी की प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की. BJP प्रत्याशी वंदना ने जीत हासिल की। वही मुरादनगर में बीजेपी के प्रत्याशी राजीव त्यागी ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद : जानें जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने कैसे बदल दिए सारे समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details