नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण और 14 फ़रवरी को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. पश्चिमी यूपी को साधने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार रही हैं. एक तरफ भाजपा अपने दिग्गजों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में उतार रही है तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव और जयंत चौधरी भी दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ग़ाज़ियाबाद में साझा प्रेस वार्ता की. इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि इन लोगों ने कभी किसानों का अपमान किया था, लेकिन आज किसानों के खुशहाल होने का दावा कर रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर जब किसान आंदोलन करने के लिए बैठा तो बॉर्डर को सील करके कांटे बिछाए गए और कीलें लगा दी गईं. आंदोलनकारी किसान सर्दी-गर्मी और बरसात में दिल्ली की सीमाओं पर बैठा रहा, लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की परवाह नहीं की. आज समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल एकजुट होकर किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जहां एक तरफ गरीब, किसान और मजदूर का है, तो दूसरी तरफ चौधरी चरण सिंह की विरासत को बचाने और आगे बढ़ाने का चुनाव है. उन्होंने कहा बड़े शहरों में रह रहे लोगों का पेट अन्नदाता भरता है. हमें उम्मीद है कि शहर के लोग भी अन्नदाता के पक्ष में मतदान करेंगे. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल एकजुट होकर नकारात्मक राजनीति को समाप्त करना चाहती हैं. सपा और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन प्रदेश को भाई-चारे और गंगा-जमुनी तहजीब के रास्ते पर ले जाना चाहता है.
अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में MSME सेक्टर बर्बाद हुआ, लेकिन मुश्किल दौर में प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने MSME सेक्टर की कोई मदद नहीं की है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में MSME सेक्टर के हालात सुधारने का काम किया जाएगा. उत्तर प्रदेश का नौजवान रोजगार और नौकरी के लिए भटक रहा है. सरकार बनने के बाद रोजगार के लिए समाजवादी पार्टी बड़ा पैकेज तैयार करेगी.