नई दिल्ली/गाजियाबाद :एलिवेटेड रोड (elevated road) पर कुछ लोगों के बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग गाड़ी पर बैठकर बर्थडे मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, पांचों गाजियाबाद के रहने वाले हैं. गाड़ी पर बैठकर भीड़ लगाकर एलिवेटेड रोड के बीचों-बीच आरोपियों ने बर्थडे सेलिब्रेट किया. वीडियो बनाने वाले ने जब उनसे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो उसने वीडियो बनाने वाले को भी इनवाइट कर दिया. हालांकि, जब काफी सख्ती से पूछा गया तो आरोपी फिर से बर्थडे सेलिब्रेशन में लग गए.
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली को कनेक्ट करने वाला एलिवेटेड रोड पर काफी ज्यादा तेज रफ्तार गाड़ियां चलती है. इस दौरान अगर कुछ लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा कर इस के बीचों-बीच बर्थडे मनाते हैं तो यह किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. दो दिन पहले भी इसी तरह के वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई थी. दो ही दिन में एक और वीडियो सामने आने के बाद बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.