नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने एमएमजी अस्पताल में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु तैयारियों और मरीजों के लिए बनाए गए वार्डों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने MMG अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - एमएमजी अस्पताल
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने एमएमजी अस्पताल में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु तैयारियों और मरीजों के लिए बनाए गए वार्डों का औचक निरीक्षण किया. अतुल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस विदेशों से आई हुई बीमारी है. जो लोग विदेश यात्रा करके आए हैं, उनके माध्यम से कोरोना वायरस भारत पहुंचा है.
'कोरोना वायरस विदेशों से आई हुई बीमारी है'
अतुल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस विदेशों से आई हुई बीमारी है. जो लोग विदेश यात्रा करके आए हैं, उनके माध्यम से कोरोना वायरस भारत पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले 2 हफ्तों के भीतर कोरोना वायरस की जड़ें भारत में कमजोर होंगी.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. कोरोना वायरस के खतरे के चलते गाजियाबाद में 31 मार्च तक मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम, क्लब और स्विमिंग पूल बंद करने का जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है.