नई दिल्ली/गाजियाबाद: असालत नगर और मुराद नगर गांव की फ्रेंड्स कॉलोनी में सड़कों की हालत खस्ता है. जिसके चलते यहां के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मुरादनगर की फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासी यतेंद्र ने बताया कि मंदिर के बाहर सड़क ना होने की वजह से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मंदिर के बाहर की सड़क बनाने के लिए प्रधान से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है.
स्थानीय लोगों की प्रधान से गुहार प्रधान के कार्यकाल के 5 साल पूरे होने वाले हैं
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मंदिर छोटा होने की वजह से महिलाएं सड़क पर बैठकर भजन कीर्तन करती हैं. जिसके बाद रास्ता ना होने की वजह से लेगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत को असालत नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी गुलशन राजपूत ने बताया कि उनके यहां के प्रधान के कार्यकाल को लगभग 5 साल पूरे हो चुके हैं. इसके बावजूद उनकी कॉलोनी की गली और सड़कें नहीं बन पाई है. उनकी कॉलोनी में मंदिर मौजूद है. जहां पर महिलाएं सड़क पर बैठकर सत्संग करती हैं. इसके बावजूद गली के ऐसे हालात हैं कि गली में रोड़ी पत्थर फैले हुए हैं, और गली को नहीं बनाया जा रहा है.
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी यतेंद्र ने बताया कि उनकी गली में मंदिर है और मंदिर छोटा होने की वजह से महिलाएं सड़क पर ही बैठ कर भजन कीर्तन करती हैं. जब वह प्रधान से इस गली की सड़क बनाने की गुहार लगाते हैं, तो प्रधान बजट न होने का हवाला देकर गली बनाने से इंकार कर देते हैं.