नई दिल्ली/गाजियाबाद: 11 अप्रैल को गाजियाबाद में पहले चरण के लिए चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी संबंधित विभागों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. गाजियाबाद एआरटीओ आरके सिंह ने बताया कि 2017 के चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में वाहन भत्ते में 10 फीसद की बढ़ोतरी की गई है.
एआरटीओ आरके सिंह ने बताया कि इस वर्ष वाहन मालिकों को वाहन की क्षमता के हिसाब से 1200 से लेकर 1600 रुपये का भुगतान प्रतिदिन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए लगभग 2,000 वाहनों की जरूरत है. जिसमें 630 भारी वाहन, 500 हल्के वाहन, मजिस्ट्रेटों के लिए 310 वाहन और पुलिस बल के लिए 500 वाहनों की जरूरत है.