दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

क्या खाएं सरकार! गाजियाबाद में 100 के पार अरहर की दाल - ncr

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग परेशान हैं. गाजियाबाद में अरहर की दाल के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसपर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

गाजियाबाद में महंगाई से लोग परेशान

By

Published : Jun 16, 2019, 11:37 AM IST

Updated : Jun 16, 2019, 11:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी के साथ-साथ महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है. गाजियाबाद में अरहर की दाल के दाम आसमान छू रहे हैं. यहां एक किलो अरहर की दाल लगभग 100 रुपये के पास पहुंच गया है.

गाजियाबाद में महंगाई से लोग परेशान

वजह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने गाजियाबाद के मुख्य किराना मंडी के व्यापारियों से खास बातचीत की.

अरहर की दाल हुई महंगी
गाजियाबाद में अरहर की दाल 90 रुपये प्रति किलो से कम बिक रही थी, लेकिन अचानक 8 से 10 रुपये तक बढ़ोतरी हो गई. फिलहाल यहां दाल 98 रुपये किलो के भाव से बिक रही है.

लोग महंगे दामों से परेशान
दालों के होलसेल व्यापारी देवेंद्र हितकारी का कहना है कि गर्मी के मौसम में अरहर की दाल की सप्लाई पर थोड़ा फर्क पड़ा है. उनका कहना है कि अरहर की दाल की उपज कम है और खपत ज्यादा, इसलिए दाम बढ़ गए हैं. लोगों भी कहा कि गर्मी के मौसम में महंगी दाल खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. बढ़े हुए दाम उनकी जेब पर बुरा असर डाल रहे हैं.

Last Updated : Jun 16, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details