दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में भी दिया गया अर्घ्य, घाटों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

छठ महापर्व में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गाज़ियाबाद के हिंडन घाट (Hindon Ghat) पर व्रतियों की भीड़ उमड़ी. भगवान भास्कर को संध्या का अर्घ्य दिया गया. व्रती महिलाएं शाम होते ही हिंडन नदी जल में खड़ी हो गई थीं. इस दौरान व्रतियों के परिजन अपने नन्हे बच्चों के साथ घाटों पर पहुंचे थे. सूरज ढलते ही हिंडन घाट रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाता हुआ नजर आया.

By

Published : Nov 10, 2021, 10:37 PM IST

घाटों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
घाटों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

नई दिल्ली:गाजियाबाद में पूर्वांचल समाज का एक बड़ा तबका रहता है. ऐसे में हर साल गाजियाबाद में भी बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ छठ महापर्व मनाया जाता है. गाज़ियाबाद में कुल 63 घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन किया गया. मुख्य घाट हिंडन घाट पर छठ महापर्व (chhath festival) को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम समेत विभिन्न विभागों द्वारा व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच घाट पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

छठ महापर्व के अवसर पर गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह (Gen VK Singh) की सुपुत्री मृणालिनी सिंह ने सी.आई.एस.एफ. कैम्प गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की. इस दरम्यान विशेष तौर से हेलीकॉप्टर द्वारा गाज़ियाबाद के करहेडा, हिंडन नदी, गोल पार्क, जनकपुरी, डीएलएफ, कोयल इन्कलेव, विवेकानंद नगर, बलराम पुर, खोड़ा, वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, झंडापुर तथा बृजविहार घाटों पर पुष्प वर्षा छठ मैया और गाज़ियाबाद में रहने वाले 15 लाख पूरबवासियों के सम्मान में की गई. ऐसे में गाजियाबाद के घाटों का शोभायमान करने के लिए फॉर सीटर हेलीकॉप्टर द्वारा 100 किलोग्राम गुलाब की पंखुड़ी से पुष्प वर्षा हुई.

हेलीकॉप्टर से पुष्प वृष्टि
घाट पर छठ व्रतियों से बातचीत
जनरल वी के सिंह की सुपुत्री मृणालिनी सिंह

मृणालिनी सिंह ने बताया छठ पूजा में भगवान सूर्य और छठी मैया की घाटों पर आराधना व पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है. महापर्व की महत्ता बरकरार रह सके, इसलिए आज गाजियाबाद के घाटों पर गाजियाबाद के पूरबियों की महत्वता को बरकरार रखने के लिए पुष्पों की वर्ष की गई.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में छठ व्रतियों ने अस्थायी घाट पर भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

जानकारी के मुताबिक, गाज़ियाबाद में हिंडन घाट, खजूरी पार्क वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास, झंडापुर सब्जी मंडी के पास, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पास, लाजपतनगर में शनि चौक, लाजपत नगर बी ब्लॉक मंदिर के पास, राजेंद्र नगर गोल पार्क, करहेड़ा सूर्य मंदिर के पास, वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित छठ वाटिका, काला पत्थर पार्क, खोड़ा, जनकपुरी पार्क, वैशाली सेक्टर-5, खोड़ा, अद्यौगिक क्षेत्र, बृज विहार, शिप्रा सनसिटी फेज-1, विंडस एंड नोवा सोसायटी, राज हंस सोसायटी, आदित्य मेगा सिटी, आशियाना उपवन, जयपुरिया सनराइज ग्रीन,कविनगर, संजय नगर, राजनगर, लोहिया नगर, मालीवाड़ा समेत कई क्षेत्रों में छठ महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details