प्रदूषण से घुट रही सांसें: Red Zone में गाजियाबाद का AQI - गाजियाबाद में रेड जोन में एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 331 पहुंच गया है. बीते कई दिनों से ग़ाज़ियाबाद का प्रदूषण स्तर RED ज़ोन में बरकरार है.
Ghaziabad pollution level rises
By
Published : Dec 3, 2021, 10:45 AM IST
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में प्रदूषण कहर बरपा रहा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर से गाज़ियाबाद की सेहत बिगड़ रही है. हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर Red Zone में दर्ज किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 331 है. हालांकि मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार है.
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 396 दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर-
इलाका
AQI
इंदिरापुरम
298
वसुंधरा
298
संजय नगर
332
लोनी
396
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
बरतें सावधानी-
० बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम को न टहलें.
० घर से मास्क लगाकर ही बाहर बाजार में जाएं.
० दमे रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.
० दमे के रोगी दवा नियमित समय पर लें.
० शाम को गर्म पानी की भाप लें.
० गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.