नई दिल्ली/गाजियाबादःजिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को एंबुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने पैसे वसूलने की एक शिकायत मिली, जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने खालिद अंजुम (ACM-1) को निर्देशित किया कि वह आम नागरिक बनकर पड़ताल करें. जिलाधिकारी के निर्देश पर खालिद अंजुम ने शिकायत के संबंध में जांच शुरू की.
इस दौरान उन्होंने यादव एंबुलेंस सर्विस और साईं एंबुलेंस सर्विस को फोन कर एक मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए किराया पूछा, तो दोनों ने ही निर्धारित शुल्क से अधिक मांगा. इस पर खालिद अंजुम ने किराया तय कर उन्हें बुलाया और मौके पर गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया. साथ ही दोनों एंबुलेंस को सीज करने की कार्रवाई भी की गई.