नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज की पुष्टि होने के बाद गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. हालांकि गाजियाबाद में मंकीपॉक्स का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल जिले में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिले थे, जिनके सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे हैं. दोनों मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. मंकीपॉक्स के खौफ के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां एक तरफ आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है तो वहीं दूसरी तरफ जिले के सरकारी और निजी अस्पताल समेत क्लिनिक संचालित करने वाले डॉक्टरों को एडवाइजरी जारी की गई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक जिले के संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. जिले के सरकारी और गैर सरकारी समेत सभी चिकित्सा इकाइयों को एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक जिले के सभी डॉक्टरों को एडवाइजरी के माध्यम से जानकारी दे दी गई है. यदि किसी भी मरीज में मंकीपॉक्स जैसा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए. एडवाइजरी में मंकीपॉक्स के बचाव, उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई है. कई बार चिकन पॉक्स को मरीज मंकीपॉक्स समझ बैठते हैं. ऐसे में चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि मरीजों को मंकीपॉक्स और चिकन पॉक्स में अंतर बताएं और उनकी काउंसिलिंग करें.
इसे भी पढ़ेंःमंकीपॉक्स को वैश्विक हेल्थ आपातकाल घोषित करने के लिए WHO की इमरजेंसी मीटिंग