दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पंजाब से आया अत्याधुनिक टैंकर कर रहा आयुध निर्माणी परिसर को सैनिटाइज

आयुध निर्माणी मुरादनगर के महाप्रबंधक पी महान्ती ने आयुध निर्माणी परिसर को सैनेटाइज कराने के लिए बकायदा एक टीम का गठन किया है. जिसके द्वारा अत्याधुनिक टैंकर से कॉलोनियों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

By

Published : May 1, 2020, 4:04 PM IST

Advance modern tanker from sanetize the muradnagar area
Advance modern tanker from sanetize the muradnagar area

नई दिल्ली/गाजियाबाद:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव और आयुध निर्माणी परिसर मुरादनगर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयुध निर्माणी मुरादनगर को अत्याधुनिक टैंकरों द्वारा सैनिटाइज कराया जा रहा है.

पंजाब से आया अत्याधुनिक टैंकर कर रहा सैनिटाइजेशन


आयुध निर्माणी मुरादनगर के महाप्रबंधक पी महान्ती ने आयुध निर्माणी परिसर को सैनेटाइज कराने के लिए बाकायदा एक टीम का गठन किया है. जिसके द्वारा अत्याधुनिक टैंकर से कॉलोनियों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. इससे पहले भी आयुध निर्माणी मुरादनगर कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ सरकार को सहयोग कर रही है. उन्होंने वेस्ट मटेरियल से पेंडल हैंड वॉश मशीन बनाकर सार्वजनिक स्थलों पर लगाने का काम किया है.



पंजाब से मंगाए गए हैं अत्याधुनिक टैंकर


बताया जा रहा है कि इन अत्याधुनिक टैंकरों को पंजाब से खरीद कर मंगाया गया है जिन को आयुध निर्माणी मुरादनगर महाप्रबंधक की पत्नी और दीपशिखा महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष कस्तूरी महान्ति ने हरी झंडी दिखाकर स्टेट परिसर में रवाना किया.



15-20 फिट के क्षेत्र को करता है सैनीटाइज

दूर प्रदेश से आए अत्याधुनिक टैंकरों की खासियत यह है कि यह अपने चारों ओर 15 से 20 फीट के सर्कल में छिड़काव करता है और यह टैंकर अपने आस पास के क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करता है. यह टैंकर अपने आसपास के क्षेत्र में फव्वारे की शक्ल में काम करता है, जिससे कि सभी जगह को सैनिटाइज किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details