नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अपील पर AAP नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'यूपी बना अपराध की राजधानी'
वहीं आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिनदहाड़े लूट, हत्या, डकैती बलात्कार जैसे घिनौने अपराध हो रहे हैं. भाजपा सरकार पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में विफल सरकार हो चुकी है. पुलिस की निष्क्रियता इतनी बढ़ गई है कि बिना रसूख वाले लोगों के थाने में मुकदमा तक दर्ज नहीं किए जा रहे.
जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष दीप्ति वर्मा ने कहा कि समूचा यूपी अपराध की राजधानी बन चुका है. बहन बेटियों का अकेले निकलना दूभर हो गया है. बीजेपी का 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' नारा केवल जुमला बनकर रह गया है.
'असहाय लग रही प्रदेश सरकार'
जिला प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद के कारोबारी विक्रम त्यागी महीनों से गायब है. जिसका पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई है. वहीं जिले में सरेआम एक पत्रकार की हत्या हो जाती है. प्रदेश सरकार अपराधियों को नियंत्रित करने में असहाय प्रतीत हो रही है.
विरोध-प्रदर्शन के बाद पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव नवाब सैनी, मुकेश प्रजापति, विजय शर्मा, भावना बिष्ट, कल्पना वर्मा, अक्षय आर्य, प्रियंका सिंह, जतिन शर्मा, विजय शर्मा और रवि पंडित समेत भारी संख्या में AAP नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.