दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ AAP ने DM को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया.

By

Published : Sep 5, 2019, 9:01 PM IST

प्रदर्शन, etv bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में की गई बढोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ के खिलाफ प्रदर्शन

बिजली में 12 फीसदी की वृद्धि
गाजियाबाद में प्रदर्शन के दौरान AAP के ज़िलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने बताया कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में करीब 12 फीसदी की वृद्धि की है. जिससे आम जनता महंगाई की मार झेल रही है. जिस कारण आम आदमी के घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. इस मूल्य वृद्धि से प्रत्येक वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं.

कितनी बढ़ी बिजली की दरें

  • 2013-14 –06.58 प्रतिशत
  • 2014-15 –08.90 प्रतिशत
  • 2015-16 –05.47 प्रतिशत
  • 2016-17 –03.18 प्रतिशत
  • 2017-18 –12.73 प्रतिशत
  • 2019-20 –11.69 प्रतिशत

प्रदेश सरकार से मांगे
राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार से कुछ मांगें की है जो निम्नलिखित है:

  1. बिजली के मूल्यों में 12% बढ़ोतरी की दरे तत्काल प्रभाव से वापस ली जाए.
  2. शहरी उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बढ़ोतरी, फ़िक्स चार्ज और अनमीटर्ड ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को दिल्ली के तर्ज़ पर विशेष रियायत दिया जाए.
  3. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली के तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश की जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details