दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना से बचाव के लिए कंपनी ने कर्मचारियों के लिए बनाया स्मार्ट नल

गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नल बनाने की फैक्ट्री ने अपने मजदूर और कर्मचारियों के लिए स्मार्ट नल बनाया है. इस नल की खासियत ये है कि हाथ धोने के लिए इस नल को टच करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

A Ghaziabad company built a smart faucet for its workers to protect it from Corona
नल स्मार्ट सेंसर कंपनी कंपनी कर्मचारी मजदूर गाजियाबाद गाजियाबाद कोरोना न्यूज कोरोना वायरस स्मार्ट नल

By

Published : Jul 17, 2020, 5:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल में औद्योगिक इकाइयां धीरे-धीरे काम को पूरी तरह से पटरी पर ला रही हैं. लेकिन इसके साथ साथ कर्मचारियों और मजदूरों के लिए सावधानी भी जरूरी है.

मोबाइल चार्जर से चार्ज होगा स्मार्ट नल

गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नल बनाने की फैक्ट्री ने अपने मजदूर और कर्मचारियों के लिए स्मार्ट नल बनाया है. इस नल की खासियत ये है कि हाथ धोने के लिए इस नल को टच करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ऐसे करता है काम

इस नल के नीचे 2 सेकंड के लिए हाथ रखने से नल से पानी आने लगता है. हाथ धोने के बाद जैसे ही हाथ हटाया जाता है, पानी बंद हो जाता है. नल में लगा सेंसर बेहद स्मार्ट तरीके से काम करता है. इसी तरह नल के साइड वाले हिस्से में दो बार हाथ ले जाया जाए, तो नल से लगातार पानी आने लगता है.

पानी बंद करने के लिए भी नल को टच करने की जरूरत नहीं है. उसी साइड में दोबारा से हाथ ले जाने पर पानी बंद हो जाता है. इस नल को आप अपने घर में लगे किसी भी नल के ऊपर अटैच कर सकते हैं.

मोबाइल चार्जर से होगा चार्ज

नल को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार की चार्जिंग पर ये 6 महीने तक चल जाता है. फिलहाल इस नल की कीमत करीब 2 हजार रुपये है. कंपनी का दावा है कि जल्द वो सस्ते नल भी मार्केट में उतारेगी. फिलहाल इस नल को फैक्ट्री के कर्मचारियों और मजदूरों के इस्तेमाल के लिए लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details