नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:देश भर से कोरोना वायरस की त्रासदी को लेकर हर दिन आ रही बुरी खबरों के बीच गाजियाबाद से एक सुखद खबर सामने आई है जहां महज 23 दिन के बच्चे ने कोरोना को मात दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक यशोदा अस्पताल में करीब 15 दिन इस मासूम को भर्ती करवाया गया था. भर्ती करवाने के दौरान बच्चे की सांसें तेज चल रही थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बच्चा उस दौरान 8 दिन का था.
मासूम ने जीती कोरोना से जंग ये भी पढ़ें :दिल्ली को कोटे के अनुरूप एक भी दिन नहीं मिला ऑक्सीजनः हाईकोर्ट
डॉक्टरों का प्रयास हुआ सफल
सांस में तकलीफ के बाद डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू किया और सांस लेने की प्रक्रिया की मदद से बच्चा रिकवरी की ओर बढ़ने लगा. बुधवार को 15 दिन बाद इस बच्चे ने कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद परिवार के साथ-साथ हॉस्पिटल भी इस जीत की खुशी मना रहा है.
बता दें कि महामारी से जंग जीतने के बाद आज बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
ये भी पढ़ें :ऑक्सीजन संकट: स्थिति संभालने के लिए सेना के उपयोग पर विचार करे दिल्ली सरकार- HC
मुस्कान से जीता हॉस्पिटल का दिल
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि जब 8 दिन की उम्र का मासूम बच्चा रोते हुए अस्पताल में आया था लेकिन आज 15 दिन बाद वह मुस्कुरा कर वापस जा रहा था. परिवार ने भी डॉक्टरों का काफी धन्यवाद किया.