नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कुल 718 वक़्फ़ सम्पत्तियां हैं. जिसमें से सुन्नी वक्फ बोर्ड की 694 एवं शिया वक्फ बोर्ड की 24 संपत्तियां हैं. गाजियाबाद में अधिकतर वक्फ संपत्तियां भू माफियाओं के कब्जे में है जिसके कारण हर वर्ष प्रदेश सरकार को कई हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत ने गाजियाबाद की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ अमृता सिंह से बातचीत की. उन्होने बताया कि गाजियाबाद में 90% से अधिक वक्फ संपत्तियां भू माफियाओं के नाजायज कब्जों में हैं. जिसके कारण प्रदेश सरकार को हर वर्ष कई हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है. क्योंकि वक्फ एक्ट 1995 के अनुसार वक़्फ़ संपत्ति का 7% वक्फ बोर्ड में जमा होना चाहिए. लेकिन वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे के चलते ना तो इन संपत्तियों का ऑडिट हो पाता है और ना ही राजस्व जमा हो पाता है. गाजियाबाद जिला प्रशासन भू माफियाओं के आगे घुटने टेकता नजर आ रहा है. यही कारण है की 90% वक्फ संपत्तियां भू माफियाओं के अवैध कब्जे में हैं.
कुल 718 वक़्फ़ सम्पत्तियां
सुन्नी वक़्फ़ सम्पत्ति का विवरण
कब्रिस्तान/तकिया - 508
मस्जिद/ईदगाह - 118
कर्बला - 02
दरगाहें/ मज़ारात -34