नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन से आज 6 ट्रेनों को रवाना किया गया है. तीन ट्रेनें बिहार के लिए रवाना की गई है. साथ ही तीन ट्रेनें यूपी के अलग-अलग जिलों के लिए रवाना की गई. इनमें आठ हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके होमटाउन के लिए भेजा गया है. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्रेन में मौजूद मजदूरों से उनका हालचाल जाना.
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से 6 ट्रेने की गई रवाना
कल भी भेजे गए 9000 प्रवासी
कल भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से छह ट्रेनें गई थीं जिसमें 9000 प्रवासियों को भेजा गया था. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. आज भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ट्रेन के डिब्बों को सैनेटाइज कराने के बाद मजदूरों को उसमें बैठाया गया. मजदूरों के लिए खाने पीने का सामान भी मुहैया कराया गया. यह सब डीएम और एसएसपी की निगरानी में किया गया.
अब ऑनलाइन हो रहा रजिस्ट्रेशन
इससे पहले ट्रेनों के रजिस्ट्रेशन घंटाघर रामलीला मैदान में हो रहे थे. लेकिन कल काफी ज्यादा भीड़ होने की वजह से रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन हो रहे हैं. सभी को बता दिया गया है कि वह कहीं पर भी मैनुअल रजिस्ट्रेशन के लिए ना आएं नहीं तो उन पर कार्रवाई हो सकती है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एसएमएस से अवगत करा दिया जाएगा और फिर मजदूर अपने होमटाउन जा सकेंगे. ऐसा ही एक मजदूर एसएसपी कलानिधि नैथानी को मिला. जिसने कहा कि वह प्रशासन का धन्यवाद करता है और परिवार को बता दिया है, कि सब कुशल मंगल हो गया है और अब अपने घर आ रहे हैं.