बरसात के मौसम में वायरल बुखार के मरीजों में 40 प्रतिशत इजाफा, स्वास्थ विभाग अलर्ट
बरसात के मौसम में सर्दी, खांसी और फ्लू समेत वायरल बुखार का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियां भी दस्तक देती हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद सहित कई जिलों में वायरल बुखार से मरीजों के दम तोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
वायरल बुखार के मरीजों में 40 प्रतिशत इजाफा
नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तो थम गया है लेकिन मौसम बदलने के बाद वायरल बुखार का कहर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में वायरल बुखार से मरीजों के दम तोड़ने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
- बाहर के खाने से बचें.
- फ्रिज में रखें ठंडे पानी का सेवन न करें.
- सर्दी-जुकाम है तो अलग कमरे में रहें.
- घर के अंदर और बाहर का वातावरण स्वच्छ रखें.
- डेंगू मलेरिया से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
- स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें. मिनरल वाटर उपलब्ध न हो तो पानी को उबालकर ठंडा करकर पियें.