नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी इलाके में 3 किलोमीटर के दायरे को पुलिस ने सील कर दिया है. गाजियाबाद जिले में 4 जमाती मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई थी. वे सभी इसी इलाके के रहने वाले थे. लिहाजा दमकल विभाग की मदद से पूरे एरिया को सैनिटाइज किया जा रहा है.
गाजियाबाद में 4 जमाती कोरोना संक्रमित, पूरा इलाका सील - 4 जमाती कोरोना संक्रमित
गाजियाबाद के जिस इलाके में 4 जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उस इलाके को सील कर दिया गया है. दमकल विभाग की मदद से पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
गाजियाबाद में 4 जमाती कोरोना संक्रमित
जमातियों के परिजनों को किया क्वांरटाइन
जिन जमाती मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई है, उनके परिजनों को पुलिस की मदद से क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. देर रात पुलिस एंबुलेंस लेकर यहां पहुंची और सभी परिजनों को अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि पुलिस प्रशासन की टीम जमातियों की तलाश में जुटी है. जो निजामुद्दीन मरकज से वापस लौटे हैं.