नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग अलग-अलग उपाय तलाश रहे हैं. ऐसे में साहिबाबाद के रहने वाले चार युवकों को नहर में जाकर नहाना भारी पड़ गया. नहाने गए चारों दोस्त डूब गए, लेकिन 3 को किसी तरह से बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि चौथे दोस्त की तलाश जारी है. जोकि अभी तक नहीं मिल पाया है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है.
खुशी मनाने गए थे मौत ने निगल लिया! नहर में नहाने गए 4 दोस्त डूबे, 1 लापता
स्थानीय पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन आसिफ नहीं मिल पाया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
हालांकि तीन दोस्तों ने एक दूसरे को किसी तरह से बचा लिया. मगर 22 साल का आसिफ डूब गया. आसिफ की तलाश लगातार की जा रही है.
स्थानीय पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. रविवार रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन आसिफ नहीं मिल पाया. उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि मसूरी नहर पर कई बार दिशा-निर्देश दिए जाते हैं कि यहां पर बिना सेफ्टी वाले एरिया में नहाने न जाएं, लेकिन फिर भी पिकनिक मनाने आए युवक गलती कर बैठते हैं. गर्मी के मौसम में यह घटनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं.