दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में कोरोना का कहर, एक दिन में 25 मामले आए सामने

नए माामलों मे काफी मामले खोड़ा इलाके के भी हैं. साथ ही एक डेढ़ साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

25 cases of corona reported in Ghaziabad in one day
गाजियाबाद में कोरोना का कहर, एक दिन में 25 मामले आए सामने

By

Published : Jun 4, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 378 पहुंच गया है. गुरुवार को गाजियाबाद में 25 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

वहीं जनपद में अब तक कुल 378 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिला में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 119 है. अब तक गाजियाबाद में 251 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

कहां-कहां से हैं कोरोना मरीज

गाजियाबाद में कुल 25 कोरोना वायरस मरीज मिलें. इसमें खोड़ा के 58 वर्षीय पुरुष, रामगढ़ी के 55 वर्षीय पुरुष, आनंद विहार खोड़ा के 32 वर्षीय महिला, दौलतपुरा सिहानी गेट का 65 वर्षीय पुरुष, वैशाली सेक्टर 7 की 58 वर्षीय पुरुष, सुभाष पार्क खोड़ा की डेढ़ साल की मासूम बच्ची, न्याय खंड इंदिरापुरम के 16 वर्षीय महिला, दौलत राम कॉलोनी की 30 वर्षीय पुरुष, शास्त्री नगर का 30 वर्षीय पुरुष, नंदग्राम का 58 वर्षीय पुरुष, लोनी का 28 वर्षीय पुरुष, इंदिरा विहार खोड़ा कॉलोनी का 34 वर्षीय पुरुष, मोदीनगर का 32 वर्षीय महिला, राजनगर एक्सटेंशन का 51 वर्षीय पुरुष, दीपक विहार खोड़ा का 45 वर्षीय पुरुष, लालबाग लोनी का 36 वर्षीय पुरुष, क्रॉसिंग रिपब्लिक का 29 वर्षीय पुरुष, जागृति विहार संजयनगर का 30 वर्षीय पुरुष, सुभाष पार्क खोड़ा का 80 वर्षीय पुरुष, शक्ति खंड इंदिरापुरम का 65 वर्षीय महिला, वसुंधरा सेक्टर 5 का 70 वर्षीय महिला, खोड़ा कॉलोनी का 52 वर्षीय पुरुष, शक्ति खंड इंदिरापुरम का 42 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details