नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के मुरादनगर में भारत गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है.
भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर धोखा, ठग लिए 20 हजार रुपये - up
मुरादनगर के पास रहने वाले ललित वर्मा से भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया हैं. ललित वर्मा से 20 हजार रूपये की ठगी हुई है.
जानिए क्या है मामला
मुरादनगर बस स्टैंड के निकट रहने वाले निवासी ललित वर्मा विभिन्न तरह के उपकरण बेचने का काम करते हैं. ललित वर्मा ने बताया की उसके पास 1-2 सप्ताह पहले फोन कॉल आई और उससे पूछा गया कि क्या वो मुरादनगर में भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप लेना चाहते हैं. फोन करने वाले ने अपने आप को भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड का अधिकारी बताया. ललित द्वारा एजेंसी लेने के लिए हां कहने पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे एक अकाउंट नंबर देते हुए 20 हजार रुपये उस अकाउंट में शुरुआती प्रोसेसिंग फीस और बड़े अफसरों के साथ दिल्ली के फाइव स्टार होटल में मीटिंग के नाम पर जमा करा लिए. जिसके बाद आरोपी ने ललित का फोन उठाना बंद कर दिया.
मामले की चल रहीं है जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.