नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 20 नए केस पाए गए. इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की टोटल संख्या 398 पहुंच गई. हालांकि गाजियाबाद में एक्टिव मरीजों की संख्या 118 है. यही नहीं, शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कोरोना की वजह से एक मौत की भी पुष्टि हुई है. इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या गाजियाबाद में 9 पहुंच गई है.
गाजियाबाद में कोरोना के 20 नए केस लॉकडाउन में रियायत का असर
पहले ही माना जा रहा था कि लॉकडाउन में रियायत के बाद कोरोना संक्रमण के केस बढ़ेंगे. पहले की तुलना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है. प्रशासन का दावा है कि ये तेज़ी से ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन फिर भी चिंता और चुनौती कम नहीं होती है. दिल्ली से आवाजाही पर रोक के बावजूद गाजियाबाद में कोरोना के केस बढ़ने से यह चिंता और ज्यादा बढ़ रही है.
तीन मुख्य इलाके पूरी तरह सील
गाजियाबाद का खोड़ा, वैशाली और लोनी इलाका पूरी तरह से सील है. इन इलाकों की आबादी लाखों में है. यहां पर आवाजाही भी बंद है. प्रशासन का दावा है कि पूरी तरह सील करने से यहां पर कोरोना संक्रमण मामले काफी कम हुए हैं. इन तीनों इलाकों को छोड़ने के बावजूद बाकी जिले से कोरोना केस बढ़ना भी एक बड़ी चिंता का विषय है. इसलिए फिलहाल यही माना जा रहा है कि अनलॉक 1.0 के तहत मिलने वाली रियायतें अभी गाजियाबाद के लोगों को नहीं मिल पाएंगी.