नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में भयंकर सड़क हादसा हो गया. जिसमें शादी समारोह से लौट रहे पति पत्नी और बेटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पिता और बेटी की मौत हो गई है.
गाजियाबाद: भीषण सड़क हादसे में पिता-बेटी की मौत, पत्नी घायल - गाजियाबाद पुलिस
गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में भयंकर सड़क हादसा हो गया. जिसमें शादी समारोह से लौट रहे पति, पत्नी और बेटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पिता और बेटी की मौत हो गई है.
सड़क हादसे में बाप-बेटी की मौत
हादसा किस वाहन से हुआ, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि किसी ट्रक से हादसा हुआ होगा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है और वाहन को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. मौके से ड्राइवर वाहन समेत फरार हो गया है.
खुशी से लौटते समय मातम
वेद प्रकाश और उनका परिवार काफी उत्साह के साथ अपने परिवारिक शादी समारोह से लौट रहा था. सारा माहौल खुशी का था, लेकिन अचानक हुए हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है.