नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक पॉश सोसाइटी के 14वें फ्लोर से गिरने पर काम करने वाली नाबालिग लड़की की मौत हो गई. जिसके बाद सोसाइटी के बाहर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और गेट को बंद कर दिया.
काम करने वाली नाबालिग लड़की की 14वें फ्लोर से गिरकर मौत सोसाइटी के बाहर हंगामा
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा स्थित ऑलिव काउंटी सोसायटी का है. दरअसल 11 मई को 14वें फ्लोर से इसी सोसाइटी में काम करने वाली एक 15 साल की लड़की नीचे गिर गई थी, जिसने अस्पताल में जांच के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने सोसाइटी के बाहर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इन लोगों के साथ सर्वेंट एसोसिएशन की तमाम महिलाएं और पुरुष भी मौजूद रहे.
परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
इन लोगों का आरोप है कि लड़की की धक्का देकर हत्या की गई है और इस मामले की जांच होनी चाहिए. परिजनों और सर्वेंट एसोसिशन की ओर से आरोप लगाया गया है कि लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है.
लोग सोसाइटी में हुए कैद
हंगामे के दौरान सर्वेंट एसोसिएशन के लोगों ने सोसायटी के सभी गेट बंद कर दिए और लोगों की आवाजाही बंद कर दी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को सामान्य किया, लेकिन काफी देर तक हंगामा होने के कारण सोसायटी के अंदर कैद होने से लोग परेशान हो गए.
पुलिस ने शुरू की जांच
शुरुआती दौर में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है, लेकिन परिजनों के आरोप के बाद तस्वीर बदल गई. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.