नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण (Covid-19 vaccination) तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके (corona vaccine for children) लगाए जाएंगे. तीन जनवरी यानी आज से बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Covid vaccine third January) लगनी शुरू हो जाएगी. ऐसे में इस कवायद का असर गाजियाबाद में भी देखने को मिल रहा है, जहां 15 साल से 18 साल की उम्र के स्टूडेंट्स टीकाकरण को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अभिभावक भी बच्चों के साथ सेंटर पर पहुंचे.
गाजियाबाद: टीकाकरण को लेकर 15 से 18 साल के बच्चों में उत्साह - 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा टीका
गाजियाबाद में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. टीकाकरण को लेकर बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके बाद बच्चे ऑफलाइन क्लास लेने का इंतजार कर रहे हैं.
टीकाकरण के लिए स्टूडेंट्स वसुंधरा स्थित पहलाद गढ़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह से ही पर कतार में लगे हुए हैं. इन स्टूडेंट्स का कहना है कि वे लंबे समय से टीकाकरण करवाने का इंतजार कर रहे थे. कोरोना का टीका लगवाने के बाद अब वह ऑनलाइन क्लास की जगह ऑफलाइन क्लास पढ़ने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि ऑफलाइन क्लास ऑनलाइन क्लास से कई गुना बेहतर है. अगर सभी स्टूडेंट्स वैक्सीनेटेड हो जाएंगे तो स्कूल के क्लास रूम में पहले की तरह पढ़ाई कर पाएंगे.
गौरतलब है कि गाजियाबाद में 15 से 18 साल की उम्र के किशोर किशोरियों के वैक्सीनेशन के लिए 100 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. इनमें करीब 81 स्कूल है, हालांकि आज सभी स्कूलों पर वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है. जिन स्टूडेंट्स ने स्लॉट बुक किया था उनके वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है. स्कूलों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन का टीकाकरण होना है. इसके लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि आज करीब 50 हजार छात्रों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.