दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अचानक फिसली 15 बाइक, रोड पर गिरा हुआ था ऑयल - गाजियाबाद पर बाइट फिसला

गाजियाबाद स्थित लोहिया नगर इलाके के रोड पर करीब 15 बाइक सवार, बाइक समेत फिसल गए. लोगों का कहना है कि रोड पर किसी ने ऑयल गिरा दिया था. जिसकी वजह से यहां पर दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं.

15 bikes slipped suddenly on Ghaziabad Road
गाजियाबाद

By

Published : Dec 12, 2020, 11:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजिायबाद: गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके के रोड पर करीब 15 बाइक सवार, बाइक समेत फिसल गए. लोगों का कहना है कि रोड पर किसी ने ऑयल गिरा दिया था. जिसकी वजह से यहां पर दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं. बारिश की वजह से फिसलन और ज्यादा बढ़ गई थी. राहत की बात ये है कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी. फिलहाल रोड को ईंटे लगाकर बंद कर दिया गया है.

अचानक फिसली 15 बाइक
पास में है मोटर मैकेनिक शॉप्स
बताया जा रहा है कि जहां पर बाइक फिसली, वहां के पास में मोटर मैकेनिक शॉप है और हो सकता है कि वहां से किसी ऑयल का डब्बा ले जाते वक्त ऑयल गिर गया हो. हालांकि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है और ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया है, जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो.
कई लोग नहीं जा पाए ऑफिस

बाइक समेत फिसल जाने से कई लोगों के कपड़े खराब हो गए, जिसकी वजह से वह ऑफिस नहीं जा पाए. बारिश तड़के हुई थी, लेकिन उसके बाद का असर भी लोगों के लिए मुश्किल बन गया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि अचानक रोड पर उनकी बाइक इस तरह से फिसल जाएगी. फिसलने वालों में कुछ दंपत्ति भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details