नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1453 पहुंच गया है, जबकि जिले में अब तक 8300 से अधिक कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
सोमवार को गाजियाबाद में कोरोना के 143 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिला में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1453 पहुंच गई है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना के 8353 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद में 6832 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.