दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बिजली विभाग को चूना लगाने वाले 10 गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर करते थे चोरी

गाजियाबाद में बिजली विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाने के मामले का खुलासा हुआ है. मुरादनगर पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है. पुलिस ने 10 बदमाशों को पकड़ा है.

10 miscreants arrested by ghaziabad police due to he fraud with electricity department
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2020, 7:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बिजली विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा था. मुरादनगर पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है. पुलिस ने 10 बदमाशों को पकड़ा है. ये बदमाश बिजली के ट्रांसफार्मर और तारें चोरी करके बेच दिया करते थे. लंबे समय से पुलिस को इनकी शिकायत मिल रही थी. लेकिन ये पुलिस के शिकंजे से बाहर थे. सोमवार को पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी करके लाखों रुपये का माल बरामद किया है.

बिजली विभाग को चूना लगाने वाले 10 गिरफ्तार

चोरी की माल का कर रहे थे डील


आरोपियों के बारे में पता चला है कि वह चोरी के माल की डील कर रहे थे. आरोपी सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि आसपास के जिले बागपत, मेरठ से भी बिजली के ट्रांसफार्मर और उनके तार चोरी किया करते थे. बिजली के ट्रांसफार्मर और तारों में कॉपर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे महंगे दामों पर बेच दिया जाता है. इसी की डील के दौरान पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

थाना मुरादनगर
लॉकडाउन में नहीं बेच पा रहे थे चोरी का माल


पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन में उन्होंने काफी चोरियां की थी, लेकिन तमाम जगहों पर पुलिस होने की वजह से चोरी का माल नहीं बेच पा रहे थे. आखिरकार इन्हें चोरी के माल को खरीदने वाला ग्राहक मिला, लेकिन उसकी भनक पुलिस को लगी और अब ये सलाखों के पीछे चले गए. इनकी गिरफ्तारी के बाद बिजली विभाग ने भी राहत की सांस ली है. क्योंकि जहां भी ये ट्रांसफार्मर या बिजली की तार चोरी किया करते थे, उस इलाके की बिजली गुल हो जाती थी और मेंटेनेंस के काम के लिए बिजली विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details