नई दिल्ली: सोमवार रात बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार ने आज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद अब डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और पत्नी को शिक्षा के आधार पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है.
गाजियाबाद पत्रकार हत्याकांड: परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता, नौकरी का एलान - योगी सरकार
गाजियाबाद पत्रकार हत्याकांड में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और पत्नी को शिक्षा के आधार पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है. दोपहर 2 बजे पत्रकार का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें कि यशोदा अस्पताल पहुंचे डीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मृतक के परिवार को दस लाख रुपये की तत्कालिक आर्थिक सहायता, सभी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा और पत्नी को शिक्षा के आधार पर नौकरी का प्रबंध कराने का आश्वासन दिया.
बता दें कि पत्रकार अपने पीछे दो मासूम बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को भी एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया था. अब पत्रकार की मौत के बाद उनका परिवार मामले में इंसाफ की मांग कर रहा है.