नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में युवक ने पड़ोस के ही युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, आरोपी युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहा था. जिसका पड़ोस में रहने वाले युवक ने विरोध किया. डीजे बजाने वाले युवक को पड़ोसी युवक का विरोध करना नागवार गुजरा और पड़ोसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
डीजे बजाने से मना किया तो आरोपी ने पड़ोसी युवक को मारी गोली - faridabad news
फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी धारणा यादव ने बाताया कि आरोपी नशे का आदि है. जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. एसपी धारणा यादव के मुताबिक़ जब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की.
गनीमत रही कि पुलिस को गोली नहीं लगी, लेकिन आरोपी भागते वक्त रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा. जिससे उसकी टांग पर गंभीर चोट लगी है. आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.