नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी के आढ़तियों ने गंदगी और सीवरेज की उचित व्यवस्था ना होने को लेकर मार्केट कमेटी और प्रशासन के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आढ़तियों ने कहा कि वो समय पर मार्केट कमेटी को पैसा जमा कराते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी मंडी में चारों तरफ गंदगी फैली पड़ी है.
बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में गंदगी को लेकर आढ़तियों का प्रदर्शन - बल्लभगढ़ आढ़ती प्रदर्शन
बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में गंदगी से परेशान आढ़तियों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि सुविधाओं के नाम पर सब्जी मंडी में ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही सीवरेज की व्यवस्था की गई है. जबकि दुकानों पर चक्रवर्ती ब्याज भी वसूला जा रहा है.
आढ़तियों का कहना है कि मंडी में गंदगी फैली होने के कारण उनका काम धंधा प्रभावित हो रहा है. साथ ही बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी मंडी की साफ सफाई नहीं कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि तमाम अधिकारियों से लेकर सरकार के नुमाइंदों तक वो अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. आढ़तियों का कहना है कि अगर हालात यही रहे तो आने वाले दिनों में पूरी मंडी में सीवरेज का गंदा पानी दिखाई देगा. जिसके बाद उनका काम धंधा पूरी तरह से बंद हो जाएगा.