नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 106 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं तीन लोगों की मौत भी हुई है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 771 हो गई है.
12729 होम आइसोलेशन पर हैं
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 13500 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 4975 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियण पूरा हो चुका है. अभी 8511 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 12729 होम आइसोलेशन पर हैं.
13001 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है
उन्होंने बताया कि अबतक 14732 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे. जिनमें से 13001 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 960 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है. जिले में अब तक 771 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 231 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है. वहीं 231 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. जिले में अब तक 287 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. वहीं 14 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत भी हो चुकी है.
उप सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जा रही है.